Skip to content

चेहरे पर चेहरा लगाया और बन गया कबड्डी विश्व चैंपियन! पर खुल गई पोल

मध्य प्रदेश राज्य के डिंडोरी जिले में खबर फैली कि जिले के सचिन कुशराम ने वर्ल्ड जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप जीत ली है। जिले में खुशी छा गई। डिंडोरी से विधायक और जिला कलक्टर ने सचिन की तारीफ के पुल बांध दिए। गाजे-बाजे से स्वागत हो गया, लेकिन मामला कुछ और निकला।

असली और नकली फोटो (साभार सोशल मीडिया) 

वह 11 अप्रैल का दिन था। भारत के मध्य प्रदेश राज्य के डिंडोरी जिले में खबर आई कि जिले के एक लड़के सचिन कुशराम ने वर्ल्ड जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप जीत ली है। जिले में खुशी का माहौल छा गया। राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री और डिंडोरी से विधायक ओंकार मरकाम ने सचिन की तारीफ के पुल बांध दिए। जिला कलक्टर विकास मिश्रा ने सचिन को जीनियस बता दिया। विधायक ही नहीं, खेल विभाग के अधिकारियों ने सचिन का जोरदार सम्मान किया। गाजे-बाजे के साथ उसे घर तक छोड़ने भी आए। गले में विजेता मेडल लटकाए और हाथों में ट्रॉफी लिए सचिन का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन पूरी कहानी में एक जबर्दस्त ट्विस्ट था। ट्विस्ट ये कि सचिन इस विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का हिस्सा ही नहीं था।

दरअसल डिंडोरी जिले के रूसा गांव के रहने वाले सचिन की ये फोटो मॉर्फ्ड थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार असली फोटो हरियाणा के पहलवान योगेश दहिया की थी जिस पर फोटोशॉप के जरिए सचिन का चेहरा लगा दिया गया था। यह पूरा मामला तब खुला, जब अखबार में छपी खबरें पढ़कर और सोशल मीडिया पर सचिन की तस्वीरें देखकर डिंडोरी के क्रिकेटर और वकील अभिनव कटारे को कुछ शक हुआ। लेकिन सचिन ने खुद बढ़-चढ़कर इंटरव्‍यू दिए थे। मीडिया से बातचीत में कहा था कि हम ईरान गए थे, वहां वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट में फर्स्ट प्राइज जीता। बहुत खुशी हो रही है। इसके बावजूद अभिनव कटारे ने गहराई से पड़ताल की तो पता चला कि सचिन तो ईरान गई उस टीम का हिस्सा तक नहीं था।

सारे सबूत जुटाने के बाद अभिनव ने पूरे मामले की डिंडोरी के एसपी संजीव कुमार सिन्हा के यहां शिकायत की। एसपी ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही है। डिंडोरी के कलक्टर विकास मिश्रा ने भी कहा कि पुलिस को इस बारे में शिकायत मिली है। उचित कार्रवाई की जा रही है। सचिन के पिता मनोज कुशराम सरकारी स्कूल में टीचर हैं। उनका आरोप है कि उनके बेटे को फंसाने की साजिश रची गई है।

बता दें कि सेकेंड जूनियर वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप 2023 का आयोजन 26 फरवरी से 5 मार्च तक ईरान के उर्मिया शहर में किया गया था। इस चैंपियनशिप में भारत से गई टीम में नरेंद्र कंडोला, अंकुश राठी, सागर कुमार, जय भगवान, मंजीत शर्मा, आशीष मलिक, रोहित नंदेल, योगेश दहिया, सचिन, मनु देसवाल, अभिजीत मलिक, विजयंत शामिल थे। रिजर्व में प्रतीक दहिया, विनय और आशीष को रखा गया था। चैंपियनशिप में भारत ने ईरान को हराकर ट्रॉफी जीती थी।

Comments

Latest