Skip to content

थाइलैंड में कैसे हत्थे चढ़ा भारत का कुख्यात जुआरी चिकोटी प्रवीण?

कसीनो और जुए में अपनी गतिविधियों के कारण भारत में कुख्यात चिकोटी प्रवीण को थाइलैंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह 83 भारतीय पर्यटकों के साथ एक होटल में जुए पर दांव लगाते हुए पकड़ा गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की है।

चिकोटी अवैध जुआ की दुनिया का एक कुख्यात आयोजक है। (फोटो : ट्विटर @DEBKANCHAN)

थाईलैंड पुलिस ने एक बड़े जुआ रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 93 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कसीनो और जुए में अपनी गतिविधियों के कारण भारत में कुख्यात चिकोटी प्रवीण भी शामिल है। वह छापे के दौरान पकड़े गए कम से कम 83 भारतीय पर्यटकों में से एक था। वह दक्षिण भारतीय शहर हैदराबाद से जुआरी लेकर थाई होटल में अपने अस्थायी कैसीनो में गया था।

चिकोटी अवैध जुए की दुनिया का एक कुख्यात आयोजक है। वह पहले से ही भारत में जांच एजेंसियों द्वारा चिह्नित व्यक्ति है। वह प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में हैं। उन पर विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन के आरोप हैं। थाइलैंड पुलिस के मुताबिक यह गिरफ्तारी सोमवार (1 मई) तड़के बैंग लामुंग जिले के एशिया पटाया होटल में हुई। चिकोटी प्रवीण ने होटल के कन्वेंशन सेंटर में स्थापित एक अस्थायी कसीनो से 12 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की थी।

थाई पुलिस प्रमुख के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि थाई पुलिस ने 2 मिलियन अमरीकी डालर से अधिक मूल्य के जुआ चिप्स जब्त किए। उन्होंने 25 सेट कार्ड, तीन ब्लैकजैक टेबल, चार बैककैट टेबल, 92 मोबाइल फोन, आठ सीसीटीवी कैमरे, तीन कंप्यूटर और हजारों भारतीय रुपये भी जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारत से कई पर्यटक शनिवार को होटल में आए थे। हमें यह भी बताया गया कि होटल के कन्वेंशन हॉल को पर्यटकों के लिए एक अस्थायी कसीनो में बदल दिया गया था। वहां जुआ खेलने का पूरा इंतजाम किया गया था।

32 वर्षीय सिट्रानन कैवलर ने स्वीकार किया कि वह आवास और जुआ स्थल की प्रभारी थी। उन्होंने कहा कि भारतीय पर्यटकों से 50,000-50,000 थाई बाहत का शुल्क लिया गया था। जुआ खेलने के लिए एक कमरा 1,20,000 थाई बाहत में किराए पर लिया गया था। होटल के कर्मचारियों तक को इस कमरे में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी।

#Chikoti_Praveen #gambler #Indian #IndianAmerican #NRI #Diaspora #Indiandiaspora

Comments

Latest