अचानक कैसे गायब हो गए अंकित, मैरीलैंड पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग
भारतीय मूल के 30 साल के अंकित बगई जर्मनटाउन मैरीलैंड स्थित अपने घर से अचानक लापता हो गए। परिवार के लोग बहुत ही परेशान हैं। पुलिस रविवार 9 अप्रैल से अंकित की तलाश में जुटी है। लोगों को 301-279-8000 पर कॉल कर जानकारी देने के लिए कहा गया है।
