केन्या में अगवा हुए दो भारतीयों को तीन महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है। जुल्फिकार खान और मोहम्मद जैद किदवई का उनके ड्राइवर समेत जुलाई में अपहरण किया गया था। केन्याई राष्ट्रपति के एक करीबी ने तीनों की मौत की आशंका जताई थी हालांकि परिवार ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। जुल्फिकार के दोस्तों को भी यकीन है कि वे जिंदा हैं।
जुल्फिकार भारत की नामी फिल्मी कंपनी बालाजी टेलिफिल्म्स के सीओओ रहे हैं। किदवई केन्या में हुए चुनाव में राष्ट्रपति विलियम रूतो की डिजिटल कैंपेन टीम का हिस्सा थे। केन्या में स्पेशल सर्विस यूनिट के 12 अधिकारियों पर इनके अपहरण और हत्या जैसा अपराध करने का शक है। हाल ही में मीडिया में केन्या के राष्ट्रपति रूतो के एक करीबी के हवाले से दावा किया गया था कि शायद तीनों की हत्या हो चुकी है। केन्याई पुलिस ने जंगल में कुछ हड्डियां, कपड़े और सामान भी बरामद किया था।