Skip to content

5 लाख लोगों को फ्री में हांगकांग घूमने का मिलेगा मौका, जानें कैसे लें मुफ्त हवाई टिकट

यात्रियों और पर्यटकों को अपने देश की यात्रा करने के लिए लुभाने के इरादे से हांगकांग पर्यटन बोर्ड ने नई योजना का ऐलान किया है। इसके तहत इसका नाम है- हैलो हांगकांग। मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने बताया कि इस योजना के तहत कारोबारियों और पर्यटकों को 5,00,000 मुफ्त टिकटें दी जाएंगी।

अगर आप हांगकांग की खूबसूरती को करीब से महसूस करना चाहते हैं लेकिन जेब की तंगी की वजह से अपने अरमान पूरे नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अब आप मुफ्त में हांगकांग घूमने के लिए जा सकते हैं। जी हां, आपने सही सुना। बिल्कुल मुफ्त में। दरअसल हांगकांग पर्यटन बोर्ड विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मुफ्त हवाई टिकट दे रहा है। वो भी, एक-दो नहीं बल्कि पूरे पांच लाख। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे ये टिकट हासिल कर सकते हैं।

कोरोना महामारी से पस्त हुआ हांगकांग अब दुनिया का स्वागत करने के लिए एक बार फिर से तैयार है। यात्रियों और पर्यटकों को अपने देश की यात्रा करने के लिए लुभाने के इरादे से हांगकांग पर्यटन बोर्ड ने नई योजना का ऐलान किया है। इसके तहत इसका नाम है- हैलो हांगकांग। मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने बताया कि इस योजना के तहत कारोबारियों और पर्यटकों को 5,00,000 मुफ्त टिकटें दी जाएंगी। उम्मीद है कि इससे लगभग 15 लाख यात्री देश में आएंगे।

ऐसे मिलेंगी मुफ्त में हवाई यात्रा की टिकट

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest