Skip to content

बिजनेस ट्रैवल के लिए एशिया का ये शहर सबसे महंगा, बाकियों के खर्चे भी जानें

एशिया में हांगकांग सबसे महंगा शहर है। यहां एक दिन ठहरने का खर्च लगभग 520 डॉलकर (43 हजार रुपये के करीब ) तक आता है। महंगी व्यापारिक यात्रा के मामले में सिंगापुर ने टोक्यो को पीछे छोड़ दिया है।

हांगकांग में यह कभी मरीन पुलिस का मुख्यालय था, जो अब एक होटल है। Photo by Cheung Yin / Unsplash

बिजनेस के सिलसिले में एशिया जाना चाहते हैं तो मोटा खर्च करने के लिए तैयार रहिए। ईसीए इंटरनेशनल ने एशिया के शहरों में फोर स्टार होटलों में एक दिन रहने में आने वाले खर्च का अनुमान लगाया है। इसके अनुसार हांगकांग एशिया का सबसे महंगा शहर है। वैश्विक स्तर पर हांगकांग 16वें पायदान पर है। हांगकांग में एक दिन होटल में रहने का औसत खर्च लगभग 520 डॉलकर (43 हजार रुपये के करीब) बताया गया है।

Marina Bay
सिंगापुर का मरीना बे सैंड्स Photo by Julien de Salaberry / Unsplash

ईसीए इंटरनेशनल ने वर्ष 2022 में 190 से अधिक देशों के 457 स्थानों से इकट्ठा की गई जानकारी के आधार पर रिपोर्ट पेश की गई है। इसमें चार सितारा होटल के कमरे, भोजन, कपड़े धोने, शराब, शीतल पेय, टैक्सी पर होने वाले खर्च शामिल हैं।

ईसीए इंटरनेशनल के एशिया के क्षेत्रीय निदेशक ली क्वैन का कहना है कि व्यापारिक यात्राओं के दौरान सबसे बड़ा खर्च होटलों पर होता है। इस रिपोर्ट का उद्देश्य व्यावसायिक संगठनों को व्यापारिक यात्राओं और अल्पकालिक लागत का अनुमान लगाने में मदद करना है ताकि यात्रा की योजना बनाने में उन्हें मदद मिल सके।

महंगी व्यापारिक यात्रा के मामले में सिंगापुर ने टोक्यो को पीछे छोड़ दिया है। ईसीए इंटरनेशनल की रैंकिंग में सिंगापुर एक स्थान ऊपर चढ़ कर एशिया में दूसरा सबसे महंगा शहर बन गया है। वैश्विक स्तर पर वह 19वें स्थान पर है। कंपनी के अनुसार सिंगापुर की व्यापारिक यात्रा का खर्च औसतन 515 डॉलर (करीब 42 हजार रुपये) प्रति दिन है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 34 डॉलर (2,800 रुपये) ज्यादा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया में टोक्यो (जापान) दूसरे से स्थान से फिसलकर तीसरे सबसे महंगे शहर में शामिल हो गया है। टोक्यो में 424 डॉलर, शंघाई (चीन) में 392 डॉलर, सियोल (दक्षिण कोरिया) में 380 डॉलर, ढाका (बांग्लादेश) में 376 डॉलर, ताईपे (ताइवान) में 372 डॉलर, बीजिंग (चीन) में 371 डॉलर, योकाहामा (जापान) में 350 डॉलर, सिंचु (ताइवान) 349 डॉलर का खर्च प्रतिदिन आंका गया है।

दुनिया की बात करें तो न्यूयॉर्क व्यापारिक यात्रियों के लिए दुनिया की सबसे महंगी जगह हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क में व्यापार यात्रा की औसत दैनिक लागत अब 796 डॉलर (65 हजार रुपये से अधिक) आती है।

Comments

Latest