अमेरिका के कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट शहर की परिषद ने हिंदूफोबिया की निंदा करते हुए एक उद्घोषणा (Proclamation) को पारित किया है। काउंसिल का कहना है कि हिंदूफोबिया सनातन धर्म और हिंदुओं के प्रति विरोधी, विनाशकारी और अपमानजनक व्यवहार करने वालों का एक समूह है जो पूर्वाग्रह से प्रेरित है। वहीं उद्घोषणा में परिषद ने भारतीय अमेरिकियों के संगठन हिंदू अमेरिकन फांउडेशन के प्रयासों को भी मान्यता दी है। बता दें कि अमेरिका के जॉर्जिया राज्य ने हिंदूफोबिया और हिंदू-विरोधी कट्टरता की निंदा करते हुए पिछले महीने एक काउंटी प्रस्ताव पारित किया था।
#Hinduphobia Proclamation passed in @CityOfFremont_ despite unexpected opposition by supporters of caste bill #SB403.
— Hindu American Foundation (@HinduAmerican) April 19, 2023
The assaults on Hindus in Fremont today underscore why this proclamation was needed in the first place! Thank you @LilyMei4Fremont @RajSalwan & others. pic.twitter.com/LhrLdiytcH
फ्रेमोंट सिटी ऑफ काउंसिल ने उद्घोषणा में लिखा है कि फ्रेमोंट ने दुनियाभर से आए हिंदूओं का स्वागत किया है और उन्हें अपने धर्म के प्रचार-प्रसार की पूरी स्वतंत्रता दी है। हम हिंदू और हिंदू धर्म के बारे में जनता को शिक्षित करने की वकालत करने वाले हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन को मान्यता देते हैं।
उद्घोषणा में आगे लिखा है कि फ्रेमोंट ने वेदांत दर्शन, आयुर्वेदिक चिकित्सा, शास्त्रीय भारतीय कला, नृत्य, संगीत, ध्यान, योग, साहित्य के माध्यम से हिंदू अमेरिकियों से बहुत लाभ उठाया है। फ्रेमोंट में रहने वाले हिंदू मंदिर, संगठन और व्यक्ति दान, सार्वजनिक सेवा और मुफ्त सामाजिक सेवाओं के माध्यम से सक्रिय रूप से सेवा निःस्वार्थ सेवा करते हैं। व्यापार, कानून, राजनीति, सूचना प्रौद्योगिकी, चिकित्सा और विज्ञान में हिंदू अमेरिकियों ने फ्रेमोंट की आर्थिक जीवन शक्ति, विकास और भलाई में योगदान दिया है।
#BREAKING: Following the success of Georgia legislature, @Fremont_CA @LilyMei4Fremont passes a historic Proclamation condemning #Hinduphobia. We thank our volunteers and supporters, who worked tirelessly behind the scenes on proposing edits, talking to city council members and to… pic.twitter.com/KUeTXZVBpJ
— CoHNA (Coalition of Hindus of North America) (@CoHNAOfficial) April 19, 2023
काउंसिल द्वारा पारित किए गए उद्घोषणा में यह भी लिखा है कि हिंदूओं के सकारात्मक योगदान के बावजूद हिंदू अमेरिकियों के साथ भेदभाव, धमकियां, अभद्र भाषा, उत्पीड़न और पूर्वाग्रह से प्रेरित अपराधों के लिए निशाना बनाया जा रहा है। हिंदूफोबिया सनातन धर्म और हिंदुओं के प्रति विरोधी, विनाशकारी और अपमानजनक व्यवहार करने वालों का एक समूह है जो पूर्वाग्रह से प्रेरित है। तीन में से एक हिंदू अमेरिकी छात्र का कहना है कि उन्हें स्कूल में उनके धार्मिक विश्वासों के लिए धमकाया जाता है।
एफबीआई के आंकड़ों के अनुसार हिंदू विरोधी घृणा अपराध बढ़ रहे हैं। जबकि फ्रेमोंट के लोग मानवाधिकारों, व्यक्तिगत स्वतंत्रता, एक न्यायसंगत और लोकतांत्रिक समाज के कानूनों के तहत समान सुरक्षा के सिद्धांतों के साथ खुद को सक्रिय रूप से समर्पित करते हैं। इसलिए इसका हल जरूरी है।
#SHOCKING: Video of supporters of @dalitdiva and #EqualityLabs chanting "#Hinduphobia down down" to disrupt the Hindu community's efforts to highlight anti-Hindu hate and bigotry.
— CoHNA (Coalition of Hindus of North America) (@CoHNAOfficial) April 19, 2023
While the community strives for mutual respect and understanding among all, attempts by such… pic.twitter.com/Q9x4zc65Rb
इस मामले पर हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जाति आधारित बिल #SB403 के समर्थकों ने इस उद्घोषणा को पारित करने के लिए जमकर विरोध किया था। लेकिन विरोध के बावजूद @CityOfFremont_ में हिंदूफोबिया पर उद्घोषणा पारित हुई। हिंदुओं पर हो रहे हमलों के चलते इस उद्घोषणा की सबसे पहले आवश्यकता थी। हम इसके लिए @LilyMei4Fremont @RajSalwan और अन्य समर्थकों का धन्यवाद करते हैं।