ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी ऑकलैंड में स्थित एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। पिछले सप्ताह लेबर वीकेंड को लेकर मंदिर में आगजनी की गई। सीसीटीवी फुटेज में दो लोग मंदिर में घुसते हुए और तेल छिड़ककर आग लगाते हुए दिख रहे हैं। इन दोनों ने ही मास्क पहने हुए थे।
घटना ऑकलैंड के हेंडरसन में स्थित श्री राम मंदिर में 21 अक्टूबर को रात करीब 11.30 बजे हुई थी। मंदिर के प्रवक्ता प्रवीण कुमार ने बताया कि दो लोग पिछले दरवाजे से मंदिर में घुसे थे। आग लगाने के बाद जब फायर अलार्म बजा तो वहां से भाग गए। अलार्म बंद होने के बाद दोनों फिर से मंदिर के अंदर घुस आए।