भारतीय-अमेरिकी परोपकारी कपल आराधना आसव और राज आसव को हाल ही में मैनहट्टन में हंगर फ्री अमेरिका (HFA) ने सम्मानित किया। अमेरिका में हंगर मिटाओ आंदोलन के जरिए भुखमरी को खत्म करने के अभियान में भारतीय अमेरिकी समुदाय को जोड़ने के लिए उन्हें ये सम्मान प्रदान किया गया।
Indian Diaspora giving back to society !
— India in New York (@IndiainNewYork) May 12, 2023
Consul General attend Hunger Free America gala. Congratulate honorees Raj Asava and Aradhana Asava for their contribution to food security through #HUNGERMITAO campaign.@MEAIndia @IndianEmbassyUS @PIB_India pic.twitter.com/El8GIrhmGe
हंगर मिटाओ अभियान के जरिए देश में भूखे लोगों को खाने-पीने का सामान मुहैया कराया जाता है। 2017 से अब तक इस पहल के तहत 5 करोड़ से अधिक लोगों को पौष्टिक भोजन प्रदान किया जा चुका है। कोरोना महामारी के दौरान हंगर मिटाओ के संस्थापकों ने चीनी और हिस्पैनिक अमेरिकी समुदायों की भी काफी मदद की थी।
The Indian American community was recognized by @HungerFreeUSA. @IndianConsulate - NYC was present to speak about the Annadaanam spirit and was happy and proud of the difference we are making by unifying to @HungerMitaoUSA: https://t.co/LnKoxsDBf2
— Raj (@RajGAsava) May 13, 2023
हंगर फ्री अमेरिका के सीईओ जोएल बर्ग ने आसव दंपति की प्रशंसा करते हुए कहा कि 3.5 करोड़ से अधिक अमेरिकियों को खाद्य असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में मिल रहे भोजन लाभों को वापस लिया जा चुका है। ऐसे में भूख मिटाने का मिशन और भी महत्वपूर्ण हो गया है। मैं अन्ना और राज आसव के काम से विशेष रूप से प्रेरित हूं इसलिए उन्हें और पूरे भारतीय अमेरिकी समुदाय को सम्मानित करके विशेष खुशी हो रही है।
हंगर फ्री अमेरिका के समारोह में न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल भी शामिल हुए। उन्होंने हंगर मिटाओ अभियान के माध्यम से खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के प्रयासों के लिए राज और आराधना आसव को बधाई भी दी।
इस अवसर पर राज ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले 40 लाख भारतीय प्रवासियों की तरफ से मैं और ऐना इस पुरस्कार को स्वीकार कर रहे हैं। समुदाय के लोगों की बदौलत पूरे अमेरिका में 5 करोड़ से अधिक लोगों को पौष्टिक भोजन मिल सका है।
राज और आराधना का जन्म भारत में हुआ था। अब वह टेक्सास में रहते हैं। वह दशकों तक विभिन्न कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभा चुके हैं। अब वह समुदाय को साथ लेकर खाद्य असुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण समस्या का निदान करने में जुटे हैं। दंपति की परोपकारी प्रवृत्ति की वजह से ही हंगर मिटाओ आंदोलन शुरू हो सका है।
#hungerfreeamerica #hungermitao #rajaasavusa #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad