ऑस्ट्रेलिया के बाद अब कनाडा के हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। ब्रैम्पटन में हिंदुओं के एक सुप्रसिद्ध गौरीशंकर मंदिर में नफरत भरे नारे लिख दिए गए हैं। इसके पीछे भी खालिस्तानी समर्थकों का हाथ होने का शक है। टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने इस घटना की निंदा की है। मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखकर इस धरोहर को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों से वहां रहने वाले भारतीयों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
कनाडा में भारतीय दूतावास ने इस घटना को बर्बर और घृणित कृत्य करार दिया है। दूतावास कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस सिलसिले में मंगलवार को कनाडा के अधिकारियों से बात की गई और इस निंदनीय घटना पर चिंता जताई गई। कनाडा स्थित गौरीशंकर मंदिर भारतीय विरासत का प्रतीक है। इस घटना से पता चलता है कि इन लोगों में भारत के प्रति कितनी नफरत है। कनाडा के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।