भारत के मध्यप्रदेश राज्य में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 8-10 जनवरी को होने जा रहा है। सम्मेलन मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में होना है जिसके लिए सरकार और उसके तमाम विभाग इन दिनों अंतिम तैयारियों में जुटे हैं। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने और एक फूलप्रूफ व्यवस्था कायम करने के लिए राज्य का स्वास्थ्य विभाग दिन-रात एक कर रहा है।
इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रशासन ने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की एक बड़ी सी टीम का गठन किया है। स्वास्थ्य विभाग की यह टीम प्रमुख समारोह स्थलों पर मुस्तैद रहेगी।