न्यूयॉर्क में बीते दिनों एक मामूली कार दुर्घटना के दौरान सिख बुजुर्ग पर हमला करने वाले आरोपी गिल्बर्ट ऑगस्टिन पर हेट क्राइम का आरोप लगाया गया है। अभियोजकों ने बताया कि आरोपी ने बुजुर्ग सिख को पगड़ी वाला कहा था और उन पर हमला किया था।
जिला अटॉर्नी मेलिंडा काट्ज ने बताया कि गिल्बर्ट ऑगस्टिन पर मंगलवार को 66 वर्षीय जसमेर सिंह की मौत के मामले में हेट क्राइम के रूप में हत्या और हमले का आरोप लगाया गया है। कार टकराने के बाद हुए विवाद के दौरान ऑगस्टिन ने बार-बार सिंह को 'पगड़ीधारी' के रूप में वर्णित किया था।

मिली जानकारी के अनुसार हेट क्राइम में दोषी पाए जाने पर ऑगस्टिन को 25 साल की सजा का सामना करना पड़ सकता है। क्वींस सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश केनेथ होल्डर ने ऑगस्टिन को 6 दिसंबर को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।
जिला अटॉर्नी ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है जो घृणित भाषा से उपजा और इसने हिंसा का रूप ले लिया। हम अदालत में दिखाएंगे कि नफरत से भड़का गुस्सा ही बुजुर्ग सिख जसमेर सिंह की मौत का कारण बना। आरोपी के वकील को इन गंभीर आरोपों का जवाब देना होगा।
बता दें कि 19 अक्टूबर को सिंह पर ऑगस्टिन ने हमला किया था जिस वजह से उनकी अस्पताल में मौत हो गई थी। इस हादसे के कुछ ही दिनों बाद 19 वर्षीय सिख युवक पर भी हमला किया गया था। वह उस वक्त गाड़ी में सवार था जब 26 साल के क्रिस्टोफर फिलिपो ने हमला किया था और युवक की पगड़ी उतारने की कोशिश की थी।
फिलिपो ने सिख युवक के सिर के पीछे मुक्का मारा था, उसकी पगड़ी उतारने की कोशिश की थी और कहा था कि हम इस देश में इसे नहीं पहनते हैं। फिलोपो पर भी हेट क्राइम के रूप में हमला करने और उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं।