Skip to content

कूटनीति और संस्कृति का दिखेगा मेल, भारत के इन शहरों में भी होंगी जी20 की बैठकें

भारत की जी20 अध्यक्षता इस साल एक दिसंबर से शुरू हो रही है, जो नवंबर 2023 तक चलेगी। जी20 की अध्यक्षता के दौरान कुल 215 बैठकें की जाएंगी। इस दौरान खजुराहो, भुवनेश्वर, हम्पी और आगरा में पांच अहम बैठकें आयोजित की जाएंगी। यह भारत के वैश्विक सांस्कृतिक एजेंडा को विस्तार देने का एक शानदार मौका होगा।

Photo by Praniket Desai / Unsplash

भारत दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता संभालेगा। इस अवधि के दौरान भारत सरकार सांस्कृतिक रूप से समृद्ध खजुराहो, भुवनेश्वर, हम्पी और आगरा शहरों में पांच अहम बैठकें आयोजित करने की योजना बना रही है।

The transition period. We started trekking Matanga hill by 4.30am with just a torchlight in hand. It was a thrilling trek where I almost slipped twice, we could not see anything.But when we reached the top, it was magical. I had the opportunity to capture this shot consisting of the Veerabadhra temple, stars and also the colors visible before the sunrise.Matanga Hill is one of the important locations mentioned in the Hindu mythology, Ramayana. Matanga hill, Hampi, India 19.01.2018-06:07
भारत सरकार ने पिछले महीने एलान किया था कि जी20 की अध्यक्षता के दौरान कुल मिलाकर 215 बैठकें की जाएंगी जिनमें ऐसे 55 स्थलों को कवर किया जाएगा। Photo by Rakesh Thanikachalam / Unsplash

इन शहरों को इनके स्मारकों और यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स के चलते चुना गया है। उदाहरण के तौर पर आगरा में ताज महल और आगरा किला, खजुराहो में हिंदू व जैन मंदिर, भुवनेश्वर से करीब 65 किलोमीटर दूर कोणार्क मंदिर और हम्पी में यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज स्थल हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest