भारत दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता संभालेगा। इस अवधि के दौरान भारत सरकार सांस्कृतिक रूप से समृद्ध खजुराहो, भुवनेश्वर, हम्पी और आगरा शहरों में पांच अहम बैठकें आयोजित करने की योजना बना रही है।
इन शहरों को इनके स्मारकों और यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स के चलते चुना गया है। उदाहरण के तौर पर आगरा में ताज महल और आगरा किला, खजुराहो में हिंदू व जैन मंदिर, भुवनेश्वर से करीब 65 किलोमीटर दूर कोणार्क मंदिर और हम्पी में यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज स्थल हैं।