Skip to content

US बॉर्डर पर 'ट्रंप की दीवार' फांद रहे भारतीय की मौत, पत्नी-बच्चे का हुआ ये हाल

मेक्सिको बॉर्डर से अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए भारतीय शख्स अपने तीन साल के बच्चे को लेकर दीवार पर चढ़ने लगा कि अचानक दोनों नीचे आ गिरे। उसकी पत्नी भी दीवार पर चढ़ रही थी, जो 30 फुट की ऊंचाई से दूसरी तरफ जा गिरी।

Photo by Alejandro Cartagena 🇲🇽🏳‍🌈 / Unsplash

अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर बनी 'ट्रंप की दीवार' के ऊपर चढ़कर सीमा पार करने की कोशिश करते समय एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई। गुजरात राज्य के गांधीनगर का रहने वाला 32 वर्षीय ये व्यक्ति अपने तीन साल के बेटे को गोद में लेकर दीवार फांदने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान नीचे गिर गया। बच्चे की जान बच गई। इस व्यक्ति की पत्नी दीवार चढ़कर दूसरी तरफ पहुंचने में कामयाब रही।

Captured in June 2017, this image depicted a Mexican woman in the process of entering the United States, while in her vehicle. Her dog, also seen in the photograph, a Labrador mix, was accompanying her across the border. She had presented the U.S. Customs and Border Protection (CBP) officer, a copy of her Dog License Application & Rabies Certificate, which had been issued by the County of San Diego-Animal Services Division, as proof that her pet was up-to-date on his rabies vaccinations. This certificate is a required document, in order to grant travelers crossing into the U.S. with their pets
(सांकेतिक तस्वीर) बताया जा रहा है कि अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर जिस जगह ये हादसा हुआ, वहां पर हजारों अप्रवासी मौजूद थे। Photo by CDC / Unsplash

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस जगह पर ये हादसा हुआ, वहां हजारों अप्रवासी मौजूद थे और कोरोना काल के प्रतिबंध हटाए जाने को लेकर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे थे ताकि अमेरिका में प्रवेश पा सकें। इन प्रतिबंधों की वजह से बहुत से लोग अमेरिका में शरण नहीं ले पा रहे हैं। इसे ट्रंप की दीवार इसलिए कहा जाता है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति रहते हुए इसका निर्माण कराया था।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest