Skip to content

बढ़ती दरार: भारत ने कनाडा के आरोपों को किया खारिज

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा की ओर से दिया गया बयान खालिस्तान आतंकवादियों और चरमपंथियों के विषय से ध्यान हटाने का प्रयास है, जो कनाडा में रहकर भारत की संप्रभुता के खिलाफ कार्य कर रहे हैं।

Photo by sebastiaan stam / Unsplash

संतोष

भारत ने कनाडा के उन आरोपों को  खारिज किया है, जिसमें यह कहा गया था कि कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। हरदीप सिंह को खालिस्तान समर्थक माना जाता था। भारत ने कहा है कि वह कनाडा के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के इस संबंध में दिए गए बयानों को खारिज करता है। भारत एक लोकतांत्रिक प्रजातंत्र है, जो कानून के शासन पर विश्वास करता है। वह इस तरह की किसी भी गतिविधि में कभी भी शामिल नहीं रहा है। इस बीच, कनाडा ने वहां तैनात रॉ के स्टेशन हेड पवन कुमार राय को कनाडा छोड़ने का आदेश देते हुए वापस भारत भेज दिया है। जिससे आने वाले दिनों में भारत और कनाडा के द्विपक्षीय रिश्तों में खटास बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में एक वक्तव्य जारी किया है, जिसमें यह कहा गया है कि भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री के उनकी संसद में दिए गए बयान को देखा है। इसके साथ ही कनाडा के विदेश मंत्री के बयान को भी सुना है। भारत इसको खारिज करता है। कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारतीय प्रधानमंत्री से भी इस विषय को लेकर बात की थी। जिसे भारतीय प्रधानमंत्री ने पूरी तरह से खारिज कर दिया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा में भारत के किसी भी हिंसक गतिविधि में शामिल होने संबंधी बयान बेबुनियाद और किसी अन्य ही उद्देश्य से प्रेरित लगते हैं।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा की ओर से दिया गया बयान खालिस्तान आतंकवादियों और चरमपंथियों के विषय से ध्यान हटाने का प्रयास है, जो कनाडा में रहकर भारत की संप्रभुता के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। कनाडा लंबे समय से इन आतंकवादियों और चरमपंथियों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहा है, जो चिंता का विषय रहा है। ये आतंकवादी वहां से भारत की संप्रभुता के लिए खतरा उत्पन्न कर रहे हैं। लेकिन भारत के लगातार अनुरोध के बाद भी उन पर कनाडा ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

भारत ने कनाडा पर खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से वहां के राजनेता खुले तौर पर इन आतंकवादियों के प्रति हमदर्दी जाहिर करते रहे हैं, वह चिंता का विषय है। भारत ने यह भी कहा है कि कनाडा में हत्या, मानव तस्करी और संगठित अपराध का एक लंबा सिलसिला रहा है। भारत इस तरह की किसी भी गतिविधि में भारत की संलिप्तता के आरोपी को स्वीकार नहीं करता है।

भारत ने कनाडा से यह भी कहा है कि वह अपनी धरती से भारत के खिलाफ होने वाली सभी तरह की आपराधिक और आतंकी गतिविधियों पर त्वरित आधार पर रोक लगाए। भारत के अनुसार कनाडा इस तरह के आरोप लगाने की जगह खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे।

Comments

Latest