भारतीय अमेरिकियों के संगठन GOPIO वर्जीनिया ने बीते दिन अपनी 14वीं वर्षगांठ मनाई और नौ भारतीयों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। ये सभी भारतीय अमेरिकी शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, परोपकार, कला और संस्कृति, कोरियोग्राफी और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। इस मौके पर वर्जीनिया के सीनेटर डेविड मार्सडेन व चैप पीटरसन और 43वें स्पीकर एलीन फाइलर कॉर्न भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद अमेरिका और भारत का राष्ट्रगान गाया गया। GOPIO वर्जीनिया के अध्यक्ष जय भंडारी ने कार्यक्रम की शुरआत में सभी आमंत्रित अतिथियों और दर्शकों का स्वागत किया और GOPIO के विजन, मिशन और गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने उल्लेख किया कि भारतीय मूल के कई लोग अमेरिका में उच्च पदों पर आसीन हैं। लगभग हर क्षेत्र में भारतीयों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीयों ने दोनों देशों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रगति की दिशा में मजबूत संबंध बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में GOPIO इस वर्ष के प्रतिष्ठित GOPIO पुरुस्कार प्राप्त करने वाले सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देती है।
कार्यक्रम में वर्जीनिया के सीनेटर डेविड मार्सडेन व चैप पीटरसन और स्पीकर एलीन फाइलर कॉर्न ने सभी विजेताओं को GOPIO पुरस्कार से सम्मानित किया था। पुरस्कार पाने वालों में...
1. वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी इन एजुकेशन के अध्यक्ष डॉ. माइकल राव
2. जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय में एमेरिटस प्रोफेसर डॉ. शिव सुब्रमण्यम
3. पब्लिक सर्विस में नेशनल ड्रग पॉलिसी कंट्रोल (व्हाइट हाउस) के निदेशक राहुल गुप्ता
4. विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में संत गुप्ता
5. परोपकार के क्षेत्र में मयूर शाह
6. कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में गजल गायिका वत्सला मेहरा
7. कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में कोरियोग्राफर नवीन के केसी
8. पत्रकारिता में राजीव भांबरी
9. सामुदायिक सेवा में मयूर मोदी
बता दें कि कार्यक्रम हाउसफुल था। सम्मानित अतिथियों में वर्जीनिया के सीनेटर समेत देव मार्सडेन, डेविड बुलोवा, हॉली सीबोल्ड और फेयरफैक्स काउंटी चेयरमैन ऑफ सुपरवाइजर्स जेफ मैकके भी शामिल थे। पुरस्कार प्रस्तुति के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया था जिसमें शास्त्रीय और बॉलीवुड नृत्य और गायक और संगीतकारों द्वारा लाइव संगीत का प्रदर्शन शामिल था। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राम गुप्ता व मितल जैन ने किया था और रोहिणी खेड़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया था।