अमेरिका स्थित ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन ऑरिजन (GOPIO), GOPIO के न्यूयॉर्क, मैनहट्टन और कनेक्टिकट चैप्टर और भारतीय विद्या भवन USA व टीवी एशिया ने बीते दिन भारत के पूर्व राजदूत टीपी श्रीनिवासन के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया था।
गत 18 मई को हुए इस कार्यक्रम का मुख्य आधार उभरती विश्व व्यवस्था पर चर्चा करना और वर्तमान स्थिति को जानना व समझना था। GOPIO के अध्यक्ष डॉ. थॉमस अब्राहम की अध्यक्षता और संचालन में दर्शकों की एक बड़ी भागीदारी थी।
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में अमेरिका पर 9/11 के आतंकवादी हमले से लेकर उभरती विश्व व्यवस्था के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई थी। राजदूत श्रीनिवासन के साथ प्रश्नकाल का भी कार्यक्रम रखा गया था।
कार्यक्रम में GOPIO इंटरनेशनल के अध्यक्ष लाल मोटवानी ने पूर्व राजदूत टीपी श्रीनिवासन को साल 1989 में GOPIO के वैश्विक सम्मेलन में अमेरिकी डाक सेवा द्वारा लाए गए फर्स्ट डे कवर के कलेक्टर आइटम का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
बता दें कि न्यूयॉर्क शहर स्थित भारतीय विद्या भवन में हुआ यह कार्यक्रम हाउसफुल रहा। कार्यक्रम के अंत में मौजूद मेहमानों के लिए डिनर का भी प्रबंध किया गया था।
मालूम हो कि श्रीनिवासन संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व राजदूत रह चुके हैं। वह सेवानिवृत्त होने से पहले साल 2000-2004 के बीच ऑस्ट्रिया और स्लोवेनिया के राजदूत भी रहे। इसके अलावा उन्होंने वाशिंगटन में मिशन के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है। श्रीनिवासन को बहुपक्षीय कूटनीति में लगभग 20 वर्षों का अनुभव है।
#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #TPSrinavasn #BhartiyavidyabhawanNewyork #IndianCommunity