स्टैमफोर्ड की फर्ग्यूसन लाइब्रेरी ने ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन ऑरिजन (GOPIO-CT) के द कनेक्टिकट चैप्टर के साथ मिलकर हाल ही में दिवाली महोत्सव मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत लाइब्रेरी की अध्यक्ष एलिस कन्नप के स्वागत भाषण के साथ हुई।
13 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में कन्नप ने अपने संबोधन में इस उत्सव के लिए GOPIO और सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। कहा कि यह दूसरा साल है जब लाइब्रेरी और GOPIO-CT ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। पिछले साल के आयोजन में न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पुस्तकालय में इंडिया कॉर्नर के लिए किताबें दान की थीं।