18 को द.अफ्रीका से भारत आएंगे 12 चीते, MP के इस पार्क में कर सकेंगे दीदार
सरकार अगले 8 से 10 साल तक हर साल 12 चीतों को लाना चाहती है। 18 फरवरी को आ रहे पहले बैच में 7 नर और 5 मादा हैं। इससे पहले नवंबर 2022 में मोदी सरकार नामीबिया से 8 चीते लाने में कामयाब रही। इनमें से तीन चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था।