भारतीय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में कथित तौर पर हिरासत में ले लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को अमेरिकी पुलिस ने एक सप्ताह के लिए कैलिफोर्निया में हिरासत में रखा है। ये भी दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार को कैलिफोर्निया में बराड़ की हिरासत की पूरी जानकारी है।

बता दें कि मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में उनके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने उन पर 30 राउंड गोलियां चलाई थीं। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य बराड़ ने सोशल मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ मुक्तसर का रहने वाला है। वह 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था।