भारत के बेहद खूबसूरत तटीय राज्य गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि प्रदेश सरकार यहां एप आधारित कैब सर्विस शुरू करने के अपने इरादे पर दृढ़ है। सावंत ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि मैं आपको आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि आने वाले कुछ दिनों में ही गोवा में एप आधारित टैक्सी सेवा की शुरुआत हो जाएगी।
करीब दो महीने पहले गोवा के परिवहन मंत्री मॉविन गोडिन्हो ने कहा था कि हम प्राइवेट टैक्सी लॉबी की ओर से बनाए जा रहे दबाव के सामने नहीं झुकेंगे। हमारी सरकार राज्य में ऐप आधारित टैक्सी सेवा की शुरुआत करने के लिए प्रतिबद्ध है। दरअसल गोवा की निजी टैक्सी लॉबी सरकार के इस फैसले का यह कहकर विरोध कर रही है कि इस फैसले से उनका कारोबार अस्थिर हो जाएगा।