Skip to content

गोवा में पर्यटकों का सफर होगा सुहाना, मोबाइल पर बुक होगी टैक्सी, शुरू होगी नई सेवा

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि हमारा लक्ष्य यह है कि आने वाले समय में गोवा को हमारे देश की पर्यटन राजधानी के रूप में जाना जाए। धूप, रेत और समुद्र के साथ-साथ हम स्पिरिचुअल और वेलनेस टूरिज्म को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं।

Photo by Waldemar Brandt / Unsplash

भारत के बेहद खूबसूरत तटीय राज्य गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि प्रदेश सरकार यहां एप आधारित कैब सर्विस शुरू करने के अपने इरादे पर दृढ़ है। सावंत ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि मैं आपको आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि आने वाले कुछ दिनों में ही गोवा में एप आधारित टैक्सी सेवा की शुरुआत हो जाएगी।

Dil Chahta Hai
Photo by Ravi N Jha / Unsplash

करीब दो महीने पहले गोवा के परिवहन मंत्री मॉविन गोडिन्हो ने कहा था कि हम प्राइवेट टैक्सी लॉबी की ओर से बनाए जा रहे दबाव के सामने नहीं झुकेंगे। हमारी सरकार राज्य में ऐप आधारित टैक्सी सेवा की शुरुआत करने के लिए प्रतिबद्ध है। दरअसल गोवा की निजी टैक्सी लॉबी सरकार के इस फैसले का यह कहकर विरोध कर रही है कि इस फैसले से उनका कारोबार अस्थिर हो जाएगा।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest