Skip to content

गोवा में खूबसूरती देखकर दिल मचले तो भी न करें ये काम, लग सकता है 50 हजार जुर्माना

गोवा के पर्यटन विभाग ने एडवायजरी में कहा है कि पर्यटकों और अनजान लोगों की तस्वीरें या सेल्फी न लें, खासतौर से तब जब वो सनबाथ ले रहे हों या तैराकी का आनंद उठा रहे हों। बीच जैसी खुली जगह पर शराब पीना वर्जित है और एक दंडनीय अपराध है।

अगली बार भारत यात्रा के दौरान जब आप गोवा जाएं तो वहां पर सैलानियों की तस्वीरें लेने से पहले दो बार सोच लें। अगर फिर भी उनकी फोटो कैमरे में कैद करने का दिल चाहे तो अदब के साथ पहले उनकी अनुमति ले लें। उनकी निजता का अतिक्रमण तो कतई न करें। दरअसल, गोवा के पर्यटन विभाग ने इस तरह की एक एडवायजरी पर्यटकों के लिए जारी की है।

इसके पीछे कई कारण हैं। पहला तो यही कि पर्यटकों की निजता में खलल न पड़े, उनकी सुरक्षा हो सके और साथ ही वे अवांछित तत्वों की ठगी का शिकार होने से भी बचें। पर्यटन विभाग ने कई और बातों का भी खयाल रखने की हिदायत दी है। नियमों की अनदेखी और हिदायतें तोड़ने पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest