Skip to content

GOPIO की आमसभा और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2 जून से बेंगलुरु में, बैठकें जारी

इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए GOPIO अध्यक्ष सनी कुलथकल ने कहा कि यह बड़ा आयोजन कोरोना महामारी के चलते तीन साल से नहीं हो सका था। लेकिन अब इसमें लोगों और सदस्यों की व्यक्तिगत भागीदारी रहेगी।

भारतीय मूल के लोगों का वैश्विक संगठन (GOPIO ) अगले महीने अपनी आमसभा और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन बेंगलुरु में करने जा रहा है। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं क्योंकि यह आयोजन लंबे समय के बाद हो रहा है। अमेरिका आधारित GOPIO की आम सभा और सम्मेलन 2 और 3 जून को बेगलुरु के होटल रिट्ज कार्लटन में प्रस्तावित है।

इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए GOPIO अध्यक्ष सनी कुलथकल ने कहा कि यह बड़ा आयोजन कोरोना महामारी के चलते तीन साल से नहीं हो सका था। लेकिन अब इसमें लोगों और सदस्यों की व्यक्तिगत भागीदारी रहेगी। GOPIO इस सिलसिले में बर्लिन, जर्मनी और पेरिस, फ्रांस में बैठकें कर चुका है।

कुलथकल ने दोहराया कि GOPIO इंटरनेशनल की स्थापना प्रवासी भारतीयों के अधिकारों की वकालत करने और दुनिया भर में उन्हें आप्रवासन, वीजा, पीआईओ कार्ड, सामाजिक सेवाओं, विरासत और विरासत से संबंधित मामलों में सहायता करने के लिए की गई थी। फंसे हुए प्रवासी यात्रियों को उनके देश वापस लाने की सुविधा प्रदान करना,  आपदा राहत सहायता, छात्रों के लिए सहायता, संकटग्रस्त जीवनसाथी और परिवार तथा संपत्ति से संबंधित अन्य मुद्दों के निदान में मदद करना संगठन के उद्देश्यों में शामिल है।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि महामहिम एस अब्दुल नज़ीर, गवर्नर जस्टिस, आंध्र प्रदेश के अलावा लॉर्ड दिलजीत राणा, हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स यूके के सदस्य और लॉर्ड रामी रेंजर, हाउस ऑफ लॉर्ड्स यूके के सदस्य की भागीदारी रहेगी। अन्य महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्तियों में जस्टिस सिरिएक जोसेफ, लोकायुक्त और भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, न्यायमूर्ति गोपाल गौड़ा, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और डॉ. औसाफ सईद, विदेश मंत्रालय के सचिव तथा राजदूत टी.पी. श्रीनिवासन शामिल हैं।

GOPIO इंटरनेशनल की जनरल बॉडी मीटिंग के एजेंडे में इससे संबद्ध संगठनों, ग्लोबल इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स, GOPIO फाउंडेशन और अन्य GOPIO परिषदों और समितियों के काम की समीक्षा शामिल है।

#GOPIO #GOPIOInternational #GeneralBodyMeeting #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest