जर्मनी ने वीजा के लिए आवेदन करने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए नियमों में ढील दी है। भारत में जर्मन मिशन ने बताया है कि अब ये आवेदक अपने निवास स्थान के अलावा पूरे भारत में वीएफएस ग्लोबल द्वारा संचालित किसी भी वीजा आवेदन सेंटर में अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं। हालांकि कई श्रेणी के वीजा के लिए यह छूट नहीं मिलेगी।
मुंबई स्थित जर्मन दूतावास ने बयान में कहा कि यदि आवेदक के गृह नगर के निकटतम आवेदन केंद्र में अपॉइंटमेंट पहले से ही पूरी तरह बुक हैं तो वह अन्य प्रमुख भारतीय शहरों में अपॉइंटमेंट स्लॉट में से किसी अन्य को भी देख सकते हैं। हालांकि यह छूट छात्र, रोजगार या परिवार के पुनर्मिलन जैसे राष्ट्रीय वीजा (डी-वीजा श्रेणी) के लिए आवेदन पर लागू नहीं होगी।