भारत में मौजूद जर्मन दूतावास ने उनके देश आने वाले भारतीयों के लिए लंबी अवधि के नेशनल वीजा के साथ-साथ अल्पकालिक पर्यटक वीजा दोनों के लिए शुल्क में कमी की घोषणा की है। खास बात ये है कि ये फैसला आज से ही प्रभावी है।
दूतावास के अनुसार वयस्कों के लिए नेशनल वीजा के लिए शुल्क 6,000 रुपये और नाबालिगों के लिए 3,000 रुपये (17 साल तक) कर दिया गया है। दूसरी ओर शेंगेन वीजा शुल्क वयस्कों के लिए 6400 रुपये और नाबालिगों के लिए 3,200 रुपये कर दिया गया है।