अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट ने भारत के सबसे अमीर शख्स के आर्थिक साम्राज्य को हिलाकर रख दिया है। शीर्ष उद्योगपति गौतम अडानी दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की सूची से भी बाहर हो गए हैं। मोटे तौर पर कहें तो पिछले साल उन्होंने जितना कमाया था, इस साल के एक ही महीने में उतना गंवा दिया है।
खबरों के मुताबिक अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी को इस साल के पहले ही महीने में 36.1 अरब डॉलर का भारी नुकसान हुआ है। हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट आने के बाद कंपनी के शेयर ऐसे गिरे कि अडानी दुनिया के 10 टॉप टेन की सूची से बाहर हो गए। अब अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर खिसक गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अब अडानी की संपत्ति 84.4 अरब डॉलर रह गई है।