उत्तरी अमेरिका का सबसे ऊंचा हिंदू मंदिर कहां पर है? न्यूजर्सी में या कैलिफोर्निया में? इन दोनों ही जगहों पर नहीं बल्कि नॉर्थ कैरोलिना के कैरी शहर में है। इस दिवाली पर शहर के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में 87 फुट ऊंचे राजा गोपुरम का श्रीगणेश किया गया है। समारोह में सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में गवर्नर रॉय कूपर ने एकता और समृद्धि के इस गेटवे टॉवर का उद्धाटन किया।
मंदिर के चेयरमैन डॉ. राज थोटकुरा ने बताया कि यह भगवान के चरणों का प्रतीक है। भक्तगण जब राजा गोपुरम के आगे भगवान के चरणों में सिर झुकाकर मंदिर में प्रवेश करते हैं तब उनकी सारी चिंताएं पीछे छूट जाती हैं।