दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज ‘एमवी गंगा विलास’ अपने पहले सफर पर रवाना हो गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस क्रूज को हरी झंडी दिखाई। इसी के साथ स्विट्जरलैंड व अन्य देशों के पर्यटकों के साथ ये क्रूज 51 दिन के सफर पर चल पड़ा। इस सफर में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक हैं जिन्होंने 51 दिनों के लिए साइन अप किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन समारोह में स्विट्जरलैंड से आए इन पर्यटकों को खास तौर से संबोधित करते हुए कहा कि मैं उन सभी विदेशी टूरिस्ट का विशेष अभिनंदन करता हूं जो इस क्रूज के पहले सफर पर निकलने वाले हैं। आप सभी एक प्राचीन शहर से एक आधुनिक क्रूज की यात्रा करने जा रहे हैं। मैं अपने इन विदेशी टूरिस्ट साथियों से कहूंगा कि भारत में वो सब कुछ है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं।