अमेरिका में बसने का ख्वाब दिखाकर अगवा करने और फिरौती वसूलने के कथित गिरोह का खुलासा हुआ है। भारत के पंजाब राज्य के एक 22 वर्षीय युवक आशुतोष राणा को इंडोनेशिया के बाली में अगवा किए जाने का आरोप लगाते हुए उसके परिजनों ने पुलिस में दर्ज एफआईआर में ये दावा किया है। आरोप है कि आशुतोष की रिहाई के ऐवज में 30 लाख रुपये की मांग की जा रही है।
आशुतोष राणा पंजाब में मोहाली के नजदीक बहलोलपुर का रहने वाला है। वह 29 सितंबर को इंडोनेशिया के बाली पहुंचा था, जहां से उसे गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में एंट्री दिलाने का वादा किया गया था। आशुतोष के परिजनों का दावा है कि इससे एक सप्ताह पहले उसका एक रिश्तेदार भी इंडोनेशिया और मेक्सिको के रास्ते अमेरिका पहुंचने में कामयाब रहा था। उसी के बाद उन्होंने अपने बच्चे को वहां भेजा था।