भारत की अध्यक्षता में जी20 देशों की दो अहम बैठकें गुरुवार से असम और राजस्थान में शुरू हो गईं। असम में पहली बार हो रही जी20 बैठक का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने किया। यहां पर सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की (SFWGM) बैठक में जी20 देशों के 100 से अधिक डेलीगेट्स हिस्सा ले रहे हैं। वहीं राजस्थान के जोधपुर में एम्प्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप की तीन दिवसीय बैठक शुरू हुई।
#G20 delegates enjoying cultural programmes at the Sandbar island in Brahmaputra near #Guwahati.#G20India @g20org pic.twitter.com/LxrLQcr5kU
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 2, 2023
भारत के जहाजरानी, बंदरगाह और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने असम में उद्घाटन भाषण में कहा कि आज की बैठक गुवाहाटी की शानदार भूमि पर हो रही है। यह बैठक बहुत खास है क्योंकि विविध जातीयता और संस्कृति वाले समुदाय प्रकृति के साथ सद्भाव और सामाजिक सह-अस्तित्व के लिए यहां पर इकट्ठा हुए हैं।