Skip to content

G20: दुनिया के नामी राष्ट्राध्यक्षों से ‘जगमगाई’ भारत की राजधानी नई दिल्ली

G20 की तैयारियों को लेकर भारत ने इतनी जबर्दस्त तैयारी की है कि आने वाले विदेशी मेहमान अचंभित के साथ-साथ हैरान भी हैं। अनेक नेता भारत की मेजबानी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, क्योंकि भारत ने भी उन्हें अपनी संस्कृति को दिखाने की गंभीरता से तैयारी की है।

भारत के G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान देश की राजधानी नई दिल्ली में उतर चुके हैं। इन देशों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान आदि शामिल हैं। ये नेता शनिवार व रविवार को दुनिया की आर्थिक मजबूती के लिए मंथन तो करेंगे ही साथ दुनिया की समस्याओं को सुलझाने के लिए भी विचार विमर्श करेंगे। विशेष बात यह है कि रविवार को ये सभी नेता भारत के राष्ट्रपिता व विश्व के सर्वमान्य ‘बापू’ महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित करेंगे।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान

G20 की तैयारियों को लेकर भारत ने इतनी जबर्दस्त तैयारी की है कि आने वाले विदेशी मेहमान अचंभित के साथ-साथ हैरान भी हैं। अनेक नेता भारत की मेजबानी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, क्योंकि भारत ने भी उन्हें अपनी संस्कृति को दिखाने की गंभीरता से तैयारी की है। शुक्रवार को सुबह से रात तक विदेशी मेहमानों का दिल्ली के एयरपोर्ट पर आने का क्रम चलता रहा। हर विदेशी मेहमान की अगुवानी के लिए भारत सरकार के मंत्री तैयार खड़े मिले। एयरपोर्ट पर ही विदेशी मेहमानों को भारत के सांस्कृतिक झलक दिखाई गई, फिर उन्हें अपने-अपने निर्धारित होटलों में रवाना कर दिया गया।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का एयरपोर्ट पर स्वागत भारत सरकार के राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया।

गौरतलब है कि G20 में 19 व्यक्तिगत देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं। ये देश हैं ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत। इन देशों के राष्ट्रप्रमुख भारत में उतर चुके हैं और अगर राष्ट्रप्रमुख नहीं आए हैं तो उनके देश का कोई मजबूत प्रतिनिधि शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहा है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए पूरा भारत देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का इंतजार कर रहा था। देर शाम जब उनका विमान एयरपोर्ट पर उतरा तो उनकी अगुवाई के लिए केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह एयरपोर्ट पर मौजूद थे। इसके अलावा भारत में अमेरिकी राजदूत ने भी उनकी अगुवानी की। बाइडेन एयरपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके निवास पर चले गए।

राष्ट्राध्यक्षों में तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन का भारत की ओर से पारंपरिक स्वागत किया गया। 

शिखर सम्मेलन में आने वाले अन्य राष्ट्राध्यक्षों में तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन का भारत की ओर से पारंपरिक स्वागत किया गया। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का एयरपोर्ट पर स्वागत भारत सरकार के राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान का भी बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया गया। नई दिल्ली पहुंचने वालों में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा अपनी पत्नी संग आए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचने पर केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने स्वागत किया। भारत के केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मॉरीशस के पीएम प्रवींद कुमार जगन्नाथ से मुलाकात की। दिल्ली पहुंचे यूनियन ऑफ कोमोरोस के राष्ट्रपति और अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष अजाली असोमनीका भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत केंद्रीय राज्यमंत्री दर्शना जारदोश ने किया। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी जब दिल्ली उतरी तो उनके स्वागत के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री शोभा करांदलाजे वहां मौजूद थीं।

Comments

Latest