Skip to content

G20: भारत पहुंचे बाइडेन, मोदी से मिलने एयरपोर्ट से सीधे पीएम आवास हुए थे रवाना

बाइडेन ने एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे प्रधानमंत्री आवास का रुख किया था। आज 8 सितंबर को नरेंद्र मोदी ने बाइडेन के अलावा बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ से भी द्विपक्षीय बातचीत की थी।

G20 के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन राजधानी नई दिल्ली स्थित एयरपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचे। लगभग 75 मिनट तक बाइडेन ने भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के कुछ देर बाद अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट किया और कहा कि 7, लोक कल्याण मार्ग पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत करके खुशी हुई। हमारी मुलाकात बहुत सार्थक रही है। हम कई विषयों पर चर्चा करने में सक्षम हुए हैं जो भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाएंगे। हमारे देशों के बीच की दोस्ती वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में एक महान भूमिका निभाती रहेगी।

आपको बता दें कि राष्ट्रपति बाइडेन का एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय मंत्र वीके सिंह मौजूद थे। बाइडेन ने एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे प्रधानमंत्री आवास का रुख किया था। आज 8 सितंबर को नरेंद्र मोदी ने बाइडेन के अलावा बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ से भी द्विपक्षीय बातचीत की थी।

जानकारी के लिए बता दें कि 9-10 सिंतबर को भारत में G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और गणमान्य दिल्ली पहुंचे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले तीन दिनों में 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

Comments

Latest