G20 के इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (IWG) की पहली बैठक 16-17 जनवरी को पुणे में होने वाली है। G20 के मौजूदा अध्यक्ष भारत ने इस बैठक में इन्फ्रास्ट्रक्चर एजेंडा 2023 पर चर्चा करने के लिए IWG के सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को आमंत्रित किया है। इस आयोजन के लिए महाराष्ट्र के पुणे में विदेशी प्रतिनिधियों का आगमन शुरू हो चुका है।
Foreign delegates arrived to a grand welcome for the first #G20 Infrastructure Working Group Meeting at #Pune pic.twitter.com/FGmblQbQYB
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) January 14, 2023
कार्यक्रम के लिए पुणे को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रतिनिधियों का भारतीय परंपरा के तहत स्वागत किया जा रहा है। इस बैठक में मेजबानी आर्थिक मामलों के विभाग और वित्त मंत्रालय करेंगे। भारत सरकार के अलावा ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील सह-अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगे।