17वें भारतीय प्रवासी सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आने वाले प्रवासियों को विशेष ध्यान रखा जाएगा। लग्जरी होटलों के अलावा खाने में तरह-तरह के व्यंजनों से लेकर लग्जरी गाड़ियों का भी इंतजाम पहले से कर लिया गया है। प्रवासी मर्सडीज, जगुआर और रेंज रोवर जैसी गाड़ियां सम्मेलन के दौरान बुक करा सकेंगे। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रवासियों को लग्जरी ट्रांसपोर्ट सुविधा देने का विशेष प्रबंध किया है।
17वें भारतीय प्रवासी सम्मेलन का आयोजन 8 से 10 जनवरी तक भारत के मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर शहर में किया जाएगा। भारत सरकार और राज्य सरकार के समन्वय से किए जा रहे इस आयोजन के लिए इंदौर पूरी तरह सज धजकर तैयार है।
सरकार का मानना है कि प्रवासी न सिर्फ इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे बल्कि मध्यप्रदेश के पर्यटक स्थलों की भी यात्रा करेंगे। इसके लिए बढ़िया से बढ़िया ट्रांसपोर्ट सेवा उन्हें देना जरूरी है। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने खास व्यवस्था की है।