अतिथि देवो भव: - भारत की नरेंद्र मोदी सरकार संस्कृत के इस वाक्य को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भारत के मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर शहर में 8 जनवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान भी इसका खास इंतजाम किया जा रहा है। खाने-पीने के लिहाज से भी इस सम्मेलन के तीनों दिन खास रहने वाले हैं।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को सम्मेलन में भाग लेंगे और प्रवासियों के लिए लंच होस्ट करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस दिन 90 लोगों लंच करेंगे। इस दौरान सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोषी और गुयाना के राष्ट्रपति मो. इरफान अली भी मौजूद रहेंगे। अब आपको सिलसिलेवार बताते हैं कि तीनों दिन क्या-क्या व्यंजन प्रवासियों को पराेसे जाएंगे।