रॉलिंग स्टोन ने विश्व के 200 सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ गायकों की सूची जारी की है। इसमें भारत की मशहूर गायिका लता मंगेशकर को भी स्थान मिला है। पाकिस्तान के दिवंगत सिंगर नुसरत फतेह अली खान भी इसमें शामिल हैं। स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर इस लिस्ट में भारत से इकलौती सिंगर हैं। उन्हें 84वां स्थान दिया गया है। इस सूची में पहले नंबर पर अमेरिकी सिंगर एरीथा फ्रेंकलिन हैं।
हाल ही में जारी इस लिस्ट में दक्षिण कोरियाई गायक ली जी-उन भी हैं जिन्हें स्टेज नाम IU से जाना जाता है। बीटीएस के सबसे युवा गायक जंगकुक भी इसमें हैं। हालांकि सिंगर सेलिन डायोन को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। नुसरत फतेह अली खान को कव्वाली का शहंशाह बताते हुए कहा गया है कि मैडोना, एडी वेडर जैसे संगीतकार भी उनके साथ सुरताल कर चुके हैं।