कनाडा में बीते दो सप्ताह में चार पंजाबियों की हत्याओं ने भारत में चिंता पैदा कर दी है। ये घटनाएं अलग-अलग हुई हैं। इन वारदातों ने भारत में उन परिवारों को चिंतित और भयभीत कर दिया है जिनके बच्चे कनाडा में पढ़ रहे हैं या परिजन काम कर रहे हैं।
24 नवंबर को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 18 साल के लड़के महकप्रीत सेठी की एक अन्य किशोर ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सेठी पर हाईस्कूल की पार्किंग में हमला किया गया था। इसके बाद 2 दिसंबर की रात पवनप्रीत कौर को कनाडा के मिसीसौगा में एक गैस स्टेशन के बाहर गोलियों से भून दिया गया।