बचने की तिकड़म फेल, सलाखों के पीछे पहुंचे थेरानोस के पूर्व COO बलवानी
थेरानोस के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी रमेश सनी बलवानी ने आखिरकार कोर्ट के सामने सरेंडर कर ही दिया। उनकी तमाम दलीलों को कोर्ट ने मानने से इनकार कर दिया। बलवानी को एलिजाबेथ होम्स के साथ मिलकर धोखाधड़ी के मामले में लगभग 13 साल की सजा सुनाई गई है।
