Skip to content

राहुल गांधी के खिलाफ UK की कोर्ट में केस करूंगा, ललित मोदी ने दी धमकी

ललित मोदी ने कहा कि राहुल गांधी ने मेरा नाम भ्रष्टाचार और मनी लॉन्डरिंग से जोड़ा था। मैंने तय किया है कि जल्द ही राहुल गांधी को यूके की अदालत में लेकर आऊंगा। मुझे यकीन है कि वह पुख्ता सबूतों के साथ यहां आएंगे।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में गुजरात की अदालत ने मोदी सरनेम वाले मामले में उन्हें दो साल कैद की सजा सुनाई, जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई। अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ यूनाइटेड किंगडम (यूके) की अदालत में मुकदमा दायर करने की धमकी दी है।

IPL में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से घिरने के बाद साल 2010 से लंदन में जाकर बस चुके ललित मोदी ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल ने अपने भाषण में मुझे भगोड़ा कहा है। लेकिन इसका सबूत क्या है, किस आधार पर मुझे "भगोड़ा" कहा जा रहा है। ललित मोदी ने दावा किया कि उन्हें कभी दोषी नहीं ठहराया गया है, इसलिए वह एक सामान्य नागरिक हैं।

ललित मोदी ने कहा कि राहुल गांधी ने मेरा नाम भ्रष्टाचार और मनी लॉन्डरिंग से जोड़ा था। अब मैं उन्हें (राहुल को) खुद को पूरी तरह मूर्ख साबित करते हुए देखने को बेताब हूं। ललित मोदी ने कहा कि मैंने तय किया है कि जल्द ही राहुल गांधी को यूके की अदालत में लेकर आऊंगा। मुझे यकीन है कि वह पुख्ता सबूतों के साथ यहां आएंगे। मैं देखना चाहता हूं कि कैसे वो यहां आकर अपना मजाक उड़वाते हैं।

बता दें कि राहुल गांधी ने वर्ष 2019 में कर्नाटक एक चुनावी रैली के दौरान ललित मोदी और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी का हवाला देते हुए कहा था कि "सभी चोरों का सरनेम मोदी कैसे हो सकता है...?"। इसी टिप्पणी पर अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है।

ललित मोदी ने कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं की विदेशों में संपत्ति होने के भी आरोप लगाए और कहा कि जरूरत पड़ने पर वह इन संपत्तियों के पते और तस्वीरें भी उपलब्ध करा सकते हैं। भारत लौटने के बारे में उन्होंने कहा कि जैसे ही भारत में मानहानि को लेकर कड़े कानून पास होंगे, वह लौट आएंगे।

ललित मोदी के बारे में बताएं तो 2008 में IPL की शुरुआत उन्होंने ही करवाई थी। 2010 तक वह IPL के चेयरमैन और कमिश्नर रहे। साल 2010 में धांधली के आरोप में उन्हें पद से हटा दिया गया और BCCI से भी सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज होने पर 2010 में वह देश से फरार हो गए और लंदन जाकर बस गए।

Comments

Latest