बाइडन प्रशासन के पूर्व अधिकारी माजू वर्गीज को NEWCO स्ट्रैटेजीज में प्रिंसिपल नामित किया गया है। NEWCO एक महिला और LGBTQ नेतृत्व वाली बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक पूर्ण-सेवा रणनीतिक परामर्श फर्म है। ओबामा और बाइडेन प्रशासन के पूर्व कर्मी माजू हाल ही में नेशनल एंडोमेंट फॉर डेमोक्रेसी नाम के एक स्वतंत्र व गैर-लाभकारी अनुदान प्रतिष्ठान के मुख्य परिचालन अधिकारी थे।
Leading and succeeding in the current landscape can be challenging. I’ve seen the kind of strategic support that @JessOConnell and @NEWCOStrategies can deliver. Excited to join them, provide support, counsel, practical solutions and empathy to leaders and their teams. https://t.co/aHn6uwMHXA
— Maju Varghese (@moojv77) October 10, 2023
माजू राष्ट्रपति के उप सहायक और व्हाइट हाउस सैन्य कार्यालय के निदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं जहां उन्होंने लगभग 3000 सैन्य और नागरिक कर्मियों की देखरेख की। उन्होंने बाइडेन अभियान के लिए मुख्य परिचालन अधिकारी और वरिष्ठ सलाहकार के रूप में भी कार्य किया है।
उन्होंने बाइडन-हैरिस अभियान में मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उस भूमिका में उन्होंने राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया और हजारों कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को जुटाया। उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में भी काम किया है।
ओबामा-बाइडन प्रशासन के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा के विशेष सहायक और एडवांस के उप निदेशक के रूप में कार्य किया। इस पद पर उन्होंने अमेरिका और विदेशों में अपनी यात्रा के आयोजन पर काम किया। इसमें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए ओबामा की 2015 की भारत यात्रा का आयोजन भी शामिल था। बाद में वह ओबामा प्रशासन में व्हाइट हाउस परिसर की देखरेख के लिए प्रशासन और प्रबंधन के लिए राष्ट्रपति के सहायक बन गए। व्हाइट हाउस में अपने कार्यकाल से पहले माजू ने न्यूयॉर्क शहर की एक कानूनी फर्म में सहयोगी के रूप में भी काम किया।
माजू का जन्म भले ही अमेरिका में हुआ लेकिन वह मूल रूप से भारतीय माता-पिता की संतान हैं। माजू के माता-पिता केरल के तिरुवल्ला से आकर अमेरिका में बस गये थे। माजू की मां सरोजा वर्गीज 1972 में नर्स के रूप में पहली बार अकेली अमेरिका आई थीं। इससे पहले सरोजा वर्गीज भारतीय वायु सेना में सेवाएं दे चुकी थीं। उनके बाद पति और बड़ी बेटी मंजू भी मां के साथ अमेरिका में रहने लगे।