Skip to content

भारतीय पेशेवरों के अमेरिकी ड्रीम पर संकट, साल 2023 में डरावने हो सकते हैं हालात

जिपरिक्टर के एक सर्वे से पता चला है कि टेक इंडस्ट्री में छंटनी के शिकार हुए लगभग 79 प्रतिशत कर्मचारियों को नई नौकरी मिल चुकी है। हालांकि 2023 में ऐसा जारी रहने की उम्मीद कम है।एक रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि टेक छंटनी के लिए 2023 सबसे खराब साल साबित हो सकता है।

Photo by Magnet.me / Unsplash

बड़ी-बड़ी टेक्नोलोजी कंपनियों में हजारों तकनीकी विशेषज्ञों की नौकरियां जा रही हैं। इनमें से अधिकांश को फिर से नौकरी पाने में मुश्किलें आ रही है क्योंकि विश्व के आर्थिक हालात और मंदी की आशंकाओं के बीच लगभग हर बड़ी कंपनियों ने नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। इनमें अमेजन, सेल्सफोर्स, मेटा, ट्विटर, उबर और जैसी टेक कंपनियां भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस मामले में साल 2023 पिछले साल से भी बुरा साबित हो सकता है।

इस हालात की वजह से बहुत से लोगों के लिए अमेरिकी ड्रीम चकनाचूर होने की नौबत आ गई है। इनमें भारतीय पेशेवरों की संख्या सबसे अधिका है। नौकरियां खोने वाले बहुत से पेशेवरों को फिर से नया ठिकाना हासिल करने में कामयाबी मिल चुकी है। लेकिन बहुत से कर्मचारी अब भी नई जॉब की तलाश में भटक रहे हैं। उनके सामने समस्या विकट है क्योंकि अगर वे तीन महीने में नई नौकरी नहीं हासिल करेंगे तो उन्हें देश छोड़कर जाने पर मजबूर होना पड़ सकता है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest