एयर वाइस मार्शल साधना एस नायर दूसरी भारतीय महिला हैं जिसे भारतीय वायु सेना में एयर मार्शल के पद पर पहुंचने का मौका मिला है। हालांकि भारतीय वायु सेना के DGAFMS के कार्यालय में महानिदेशक अस्पताल सेवा (सशस्त्र बल) के पद पर पहुंचने वाली वह पहली महिला बन गई हैं। सोमवार को साधना एस नायर ने अपना कार्यभार संभाला। इससे पहले वह बेंगलुरु स्थित हैडक्वार्टर ट्रेनिंग कमांड के प्राइमरी मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थीं।

मिली जानकारी के अनुसार वह भारतीय वायुसेना की दूसरी महिला चिकित्सा अधिकारी हैं जो इतने सम्मानित पद पर पहुंची हैं। एयर मार्शल पद्मा बंदोपाध्याय भारतीय वायु सेना में एयर मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाली पहली महिला थीं।
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार साधना दिसंबर 1985 में भारतीय वायु सेना में नियुक्त की गई थीं। उन्होंने पुणे स्थित सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था। उनके पास फैमिली मेडिसिन में भी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है और उन्होंने नई दिल्ली स्थित एम्स में मेडिकल इंफॉर्मेटिक्स में दो साल की ट्रेनिंग भी ली थी।
Another chapter of excellence added in to the history of the IAF when Air Vice Marshal Sadhna S Nair promoted to the rank of Air Marshal on 23 Oct 23. She is the second woman medical officer of the IAF who has climbed to such an esteemed rank. 1/4 pic.twitter.com/SZ1bGTfv07
— TRACOMIAF_CMCC (@tracomiaf) October 23, 2023
उन्हें इजरायली रक्षा बलों के साथ CBRN Warfare और स्विट्जरलैंड में सैन्य चिकित्सा नैतिकता में प्रशिक्षित किया गया था। वह भारतीय वायु सेना के वेस्टर्न एयर कमांड और ट्रेनिंग कमांड की पहली और एकमात्र वुमेन प्राइमरी मेडिकल ऑफिसर भी हैं।
मंत्रालय ने बताया कि उनकी सराहनीय सेवा के लिए उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा AOC-in-C (WAC) और CAS प्रशस्ति के साथ-साथ विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने पिछले सात दशकों में भारतीय वायुसेना में सेवा की है।