अमेरिका के एविएशन सेक्टर के लिए 11 जनवरी की सुबह मानों ठहर सी गई। अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते पूरे देश में सैकड़ों उड़ानों को न सिर्फ रद्द करना पड़ा बल्कि इससे आसमान में मौजूद उड़ानों के लिए भी खतरा पैदा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एफएए का NOTAM सिस्टम डाउन हुआ है।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के अनुसार NOTAM सिस्टम में तकनीकी खराबी आई है जिसका काम पायलटों और चालक दल को उड़ानों के लिए सलाह और सूचना देना होता है। एफएए ने एयरलाइंस को सभी घरेलू प्रस्थानों को सुबह 9 बजे EST तक रोकने की सलाह दी है ताकि एजेंसी को उड़ानों और उनकी सुरक्षा से जुड़ी जानकारी को सामान्य किया जा सके।