Skip to content

पूरे अमेरिका में ठप हुईं उड़ानें, FAA के सिस्टम में तकनीकी खराबी से विमान सेवाएं ध्वस्त

खबर लिखे जाने तक इस तकनीकी खराबी के चलते लगभग 1000 फ्लाइटें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुईं। इसका अमेरिका के सिक्योरिटी सिस्टम पर भी असर पड़ा है। अमेरिका के एयरपोर्ट्स पर भारी भीड़ है। जानकारी ये भी आई है कि कई उड़ानों को सुबह जोखिम के साथ लैंड भी करना पड़ा।

Photo by Sean Foster / Unsplash

अमेरिका के एविएशन सेक्टर के लिए 11 जनवरी की सुबह मानों ठहर सी गई। अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते पूरे देश में सैकड़ों उड़ानों को न सिर्फ रद्द करना पड़ा बल्कि इससे आसमान में मौजूद उड़ानों के लिए भी खतरा पैदा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एफएए का NOTAM सिस्टम डाउन हुआ है।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के अनुसार NOTAM सिस्टम में तकनीकी खराबी आई है जिसका काम पायलटों और चालक दल को उड़ानों के लिए सलाह और सूचना देना होता है। एफएए ने एयरलाइंस को सभी घरेलू प्रस्थानों को सुबह 9 बजे EST तक रोकने की सलाह दी है ताकि एजेंसी को उड़ानों और उनकी सुरक्षा से जुड़ी जानकारी को सामान्य किया जा सके।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest