टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) के47वें संस्करण की इस साल थिएटरों में स्क्रीनिंग्स के साथ वापसी हो रही है। इस ख्याति प्राप्त फेस्टिवल में बॉलीवुड भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगा। लगभग पांच भारतीय फिल्मों का यहां प्रीमियर हो सकता है। इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल का आयोजन आठ से 18 सितंबर तक होगा।
ग्रेटर टोरंटो एरिया (GTA) में बड़ी संख्या में भारतीय-कनाडाई निवास करते हैं। इसे देखते हुए इस साल समुदाय के लिए प्रमुख आकर्षणों में से एक डेब्यू फीचर 'कच्चे लिंबू' होगी, जिसका निर्देशन शुभम योगी ने किया है। क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर बनी है और इसमें अभिनेत्री राधिका मदान, आयुष मेहरा और रजत बरमेचा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म 11 सितंबर को प्रदर्शित की जाएगी।