युवा वैज्ञानिकों की खोज के लिए अमेरिका में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतिष्ठित हाईस्कूल सीनियर प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय मूल के पांच अमेरिकी विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को 1.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया जाता है। सांइस और मैथ्स पर आधारित इस प्रतियोगिता का आयोजन सोसायटी फॉर साइंस एंड रीजनरॉन द्वारा किया जाता है।
रीजनरॉन साइंस टैलेंट सर्च नाम की इस प्रतियोगिता के तहत स्पेस रेस और एड्स से लेकर जलवायु परिवर्तन तक विभिन्न क्षेत्रों में युवा वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जाता है। इस साल इस प्रतियोगिता के फाइनल में 40 विद्यार्थी पहुंचे हैं जिनमें से पांच भारतीय अमेरिकी हैं। रीजेनरॉन साइंस टैलेंट सर्च 2023 के टॉप-10 विजेताओं की घोषणा 14 मार्च को वाशिंगटन में होने वाले समारोह के दौरान की जाएगी।