भारत के सबसे मशहूर पर्यटक स्थल और तटीय राज्य गोवा को आखिरकार अपना दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिल ही गया। इस एयरपोर्ट पर गुरुवार से सेवाएं व विमानों का परिचालन शुरू हो गया है। भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे 179 यात्रियों के साथ इंडिगाे का एक विमान इस एयरपोर्ट पर उतरा।
Congratulations to All Goans as a New Chapter opens in Goan Aviation with the First Commercial Flight (Indigo Hyderabad- Goa) landing at #ManoharInternationalAirport, Mopa-Goa. Our Sunshine State now boasts Two International Airports.#ProudGoemkar #GoaAirport #aviation #GOX pic.twitter.com/MszZdPdT1x
— Rohan Khaunte (@RohanKhaunte) January 5, 2023
भारत सरकार ने एक दिन पहले इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम राज्य के लोकप्रिय नेता और चार बार के मुख्यमंत्री व देश के रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के नाम रखा था। मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली उड़ान से पहुंचे यात्रियों के स्वागत में गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे और केंद्र सरकार में मंत्री श्रीपद नाइक भी मौजूद थे। यह एयरपोर्ट गोवा के डाबोलिम स्थित पहले इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 50 किलोमीटर दूर है।