भारत के सबसे मशहूर पर्यटक स्थल और तटीय राज्य गोवा को आखिरकार अपना दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिल ही गया। इस एयरपोर्ट पर गुरुवार से सेवाएं व विमानों का परिचालन शुरू हो गया है। भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे 179 यात्रियों के साथ इंडिगाे का एक विमान इस एयरपोर्ट पर उतरा।
भारत सरकार ने एक दिन पहले इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम राज्य के लोकप्रिय नेता और चार बार के मुख्यमंत्री व देश के रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के नाम रखा था। मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली उड़ान से पहुंचे यात्रियों के स्वागत में गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे और केंद्र सरकार में मंत्री श्रीपद नाइक भी मौजूद थे। यह एयरपोर्ट गोवा के डाबोलिम स्थित पहले इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 50 किलोमीटर दूर है।