Skip to content

बुजुर्ग प्रवासियों के जीवन में खुशियां भरती है फिल्म निर्माता की यह वर्कशॉप

तिरलोक मलिक ने कहा कि हैप्पी लाइफ योग को अपनाएं और आनंद और उद्देश्य के साथ जीवन को पूरी तरह जीने की खोज करें। इसमें योग के लिए आपको चटाई की आवश्यकता नहीं है। हैप्पी लाइफ योग एक खुशहाल, स्वस्थ और अधिक पूर्ण जीवन जीने के लिए एक समग्र और व्यावहारिक दृष्टिकोण है।

Photo by John Pina

भारतीय मूल के मशहूर Emmy नॉमिनेटिड फिल्म निर्माता तिरलोक मलिक ने बीते दिन न्यूयॉर्क के क्वींस में एक कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गाें के पलों को खुशी से भर दिया। दरअसल यह कार्यक्रम मलिक ने अपने हैप्पी लाइफ योग संगठन के जरिए किया था जो खुशहाल जिंदगी जीने के मायनों पर आधारित है।

व्यक्तिगत और ऑनलाइन दोनों तरह से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम को इंडो-अमेरिकन सीनियर सिटीजन सेंटर, GOPIO मैनहट्टन, NY चैप्टर्स और द इंडियन पैनोरमा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।

तिरलोक मलिक ने बताया कि हंसी और खुशी की ताकत जीवन को बदल सकती है।

संगठन ने बताया कि इस कार्यक्रम में पारंपरिक योग के लिए मैट या किसी शारीरिक गतिविधियों की जरूरत नहीं होती है। यह भारतीय दर्शन, आयुर्वेद और योग का एक अनूठा मिश्रण है जो आपको कुछ बेहद आसान तकनीकों के माध्यम से आनंद, हंसी और खुशी की आंतरिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कराता है।

तिरलोक मलिक ने बताया कि हंसी और खुशी की ताकत जीवन को बदल सकती है। हैप्पी लाइफ योग वह द्वार है जो आनंदमय जीवन की ओर ले जाता है। हम अपनी वर्कशॉप और कार्यक्रमों के जरिए हम अंदरूनी परिर्वतन को प्रेरित करते हैं।

तिरलोक मलिक ने कहा कि हम सभी को इस परिवर्तनकारी यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं।

तिरलोक मलिक ने कहा कि हम सभी को इस परिवर्तनकारी यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। हैप्पी लाइफ योग को अपनाएं और आनंद और उद्देश्य के साथ जीवन को पूरी तरह जीने की खोज करें। इसमें योग के लिए आपको चटाई की आवश्यकता नहीं है। मेरा वादा है कि यहां आपको वो खुशी मिलेगी, आप इतना हंसेंगे कि आपका सिर्फ पेट और जबड़ा हिलेगा। हैप्पीनेस फॉर हैप्पी लाइफ योग की निदेशक नेहा लोहिया ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समुदाय से जबरदस्त प्रतिक्रिया और उत्साह देखकर हमें खुशी हो रही है।

इंडिया होम के अध्यक्ष मुकुंद मेहता, इंडो-अमेरिकन सीनियर सिटीजन सेंटर ऑफ न्यूयॉर्क के अध्यक्ष जगदीश पटेल और उपाध्यक्ष पंकज पारिख, फाइनेंस इंडो-अमेरिकन सीनियर सिटीजन सेंटर ऑफ न्यूयॉर्क के उपाध्यक्ष अशोक शेठ, इंडिया होम के कार्यकारी निदेशक डॉ. वसुंधरा कलासापुड़ी ने संयुक्त रूप से कहा कि तिरलोक मलिक की हैप्पी लाइफ योग की प्रस्तुति असाधारण थी क्योंकि वरिष्ठों ने इसका भरपूर आनंद लिया। हैप्पी लाइफ योग की वर्कशॉप कई मायनों में अनूठी थी।

क्या है हैप्पी लाइफ योग

हैप्पी लाइफ योग एक खुशहाल, स्वस्थ और अधिक पूर्ण जीवन जीने के लिए एक समग्र और व्यावहारिक दृष्टिकोण है। फिल्म निर्माता तिरलोक मलिक के नेतृत्व में इस संगठन का लक्ष्य भारतीय दर्शन, आयुर्वेद और योग के अनूठे मिश्रण के माध्यम से खुशी, हंसी और खुशी फैलाना है। हैप्पी लाइफ योग इंटरैक्टिव कार्यशालाएं, आकर्षक व्याख्यान और उत्थानकारी कार्यक्रम प्रदान करता है जो लोगों को खुशी, स्वास्थ्य और आंतरिक परिवर्तन को अपनाने के लिए सशक्त बनाता है।

बता दें कि हैप्पी लाइफ योग कई बड़ी योजनाओं पर काम कर रहा है। संगठन का कहना है कि वह बच्चों, शैक्षिक संस्थानों और NRI समुदायों के लिए कई वर्कशॉप की शुरुआत करेंगे। न्यूयॉर्क में व्यक्तिगत क्लास देने के साथ-साथ दुनिया भर में बसे विविध समूहों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

Comments

Latest