Skip to content

FIA और IAFPE ने महिला सशक्तीकरण के साथ मनाया रंगों का त्योहार होली

कार्यक्रम की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रगान से हुई। मैसाचुसेट्स के सीनेटर माइक मूर ने दर्शकों को संबोधित करते हुए समाज में महिलाओं के योगदान की सराहना की और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। उसके बाद मुक्ता मुंजाल ने एक पैनल चर्चा आयोजित की।

समारोह में महिला दिवस और होली का अनूठा मेल नजर आया।

फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन- न्यू इंग्लैंड (FIA-NE) और इंडियन अमेरिकन फोरम फॉर पॉलिटिकल एजुकेशन (IAFPE) ने संयुक्त रूप से धूमधाम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली का त्योहार मनाया।

समारोह में वरिष्ठ नागरिकों को फूल देकर सम्मानित किया गया।

मैसाचुसेट्स के नॉर्थबोरो सीनियर सेंटर में आयोजित समारोह में आईएबीपीई का प्रतिनिधित्व गोप गिडवानी, अरुण मल्होत्रा और डॉ. मोनी मल्होत्रा ने किया। एफआईए-एनई की टीम की अगुआई अभिषेक सिंह और संजय गोखले सहित अन्य सदस्यों ने की। कार्यक्रम के प्रबंधन में राकेश कवसारी, आनंद शर्मा, निक वाधवा, अजय पुलपर्थी, गिरीश सोनी, राज उप्पलापति, गौतम पटेल, अर्चना सोनी, मुक्ता मुंजाल, ज्योति सिंह, अनु राघव और मीनू शर्मा की अहम भूमिका रही। इस दौरान अतिथियों, खासकर लगभग 125 वरिष्ठ नागरिकों का विशेष स्वागत किया।

एक पैनल चर्चा का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने अपनी बात रखी।

कार्यक्रम की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रगान से हुई। मैसाचुसेट्स के सीनेटर माइक मूर ने दर्शकों को संबोधित करते हुए समाज में महिलाओं के योगदान की सराहना की और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। उसके बाद मुक्ता मुंजाल ने एक पैनल चर्चा आयोजित की जिसमें मैसाचुसेट्स राज्य प्रतिनिधि मेघन किल्कोयने सहित कई विद्वान महिलाओं की भागीदारी रही। इनमें हार्वर्ड प्रशिक्षित न्यूरोलॉजिस्ट, माल्को आर्ट सेंटर के मालकिन और टफ्ट्स व ब्राउन विश्वविद्यालय में मेडिकल फैकल्टी रहीं डॉ मोनी मल्होत्रा, श्रुस्बरी स्कूल समिति मेंबर सैंड्रा फ्राइक, नॉर्थबोरो सीनियर सेंटर की निदेशक केंद्रा फलडेटा, उद्यमी व सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना सोनी, 'राहत' संस्था की संस्थापक सोनाली दोशी, वॉलंटियर फॉर सीनियर्स आईएनसी की संस्थापक प्रतिमा पेनुमर्थी, और सिटिजंस बैंक की मिशेल गुरेरो प्रमुख रहीं।

इस दौरान होली उत्सव भी मनाया गया।

IAFPE और एफआईए-एनई ने सभी महिलाओं को गुलाब के फूल देकर सम्मानित किया। कई वरिष्ठ महिलाओं ने इस अवसर पर कहा कि वे खुद को किसी राजकुमारी की तरह महसूस कर रही हैं। सभी उपस्थित लोगों के लिए शानदार भोज का आयोजन भी किया गया। भारत में वसंत की शुरुआत का प्रतीक रंगों के होली उत्सव में भी सभी ने हंसी-खुशी हिस्सा लिया।

Comments

Latest