फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (FIA) ने अपनी सालाना बोर्ड मीटिंग के साथ ही दिवाली समारोह का आयोजन पिछले महीने बिग सुचिर रेस्तरां, डाउनर्स ग्रोव IL में किया। बैठक में FIA सदस्यों की 100 लोगों की सशक्त टीम के साथ ही सलाहकार बोर्ड के लोगों ने भाग लिया। वर्ष 2023 के लिए FIA की नई टीम का नेतृत्व आगामी अध्यक्ष विनीता गुलाबानी करेंगी जिसमें उनका साथ कार्यकारी बोर्ड, निदेशक और सलाहार मंडल के सदस्य देंगे।
IL समारोह की अध्यक्षता प्रेसिडेंट सुनील शाह और संस्थापक सदस्य नील खोट, मुकेश शाह, धीतू भगवाकर और वर्तमान अध्यक्ष हितेश गांधी ने की। एसोसिएशन की महासचिव ऋचा चंद ने FIA की इस साल की उपलब्धियों को रेखांकित किया और तमाम प्रयासों के लिए टीम का धन्यवाद किया। इसके बाद ऋचा ने संस्थापक अध्यक्ष और चेयरमैन सुनील शाह से सभा को संबोधित करने का आग्रह किया।
संस्थापक अध्यक्ष सुनील शाह ने वर्ष 2022 की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने गणतंत्र दिवस समारोह, शिकागो बुल्स के साथ साझेदारी, इंडिया हेरिटेज नाइट, होली मिलन समारोह, मातृ दिवस समारोह और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ ही भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में FIA का सबसे बड़ा आयोजन सफलतापर्व किया। उन्होंने इस साल विभिन्न भारत केंद्रित और धर्मार्थ कार्यक्रमों को आयोजित करने में निवर्तमान टीम के कड़े प्रयासों का धन्यवाद दिया। इसके साथ ही शाह ने FIA की नई टीम का भी स्वागत किया।
एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष हितेश गांधी ने संस्थापक बोर्ड और टीम सदस्यों का 2022 की गतिविधियों के लिए शुक्रिया अदा किया। संस्थापक सदस्य नील खोट, मुकेश शाह, धीतू भगवाकर ने भी वर्तमान टीम के प्रयासों को सराहा और नई टीम के लिए बधाई दी।