Skip to content

FIA-शिकागो की इंडियन हेरिटेज नाइट में खेल और नृत्य का अनूठा संगम

फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन- शिकागो ने लगातार 6वें साल इंडियन हेरिटेज नाइट का जश्न मनाया। इस दौरान विंडी सिटी बुल्स और कनाडाई बास्केटबॉल टीम रैप्टर्स 905 के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

एफआईए के संस्थापक अध्यक्ष सुनील शाह और प्रेसिडेंट विनीता गुलाबानी विंडी सिटी बुल्स को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए। 

अमेरिका में भारतीयों के प्रमुख संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन- शिकागो (एफआईए) ने लगातार 6वें साल इंडियन हेरिटेज नाइट का जश्न मनाया। इस दौरान शिकागो बुल्स के आधिकारिक एनबीए जी लीग सहयोगी विंडी सिटी बुल्स और कनाडाई बास्केटबॉल टीम रैप्टर्स 905 के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

संस्थापक अध्यक्ष और चेयरमैन सुनील शाह और पूर्व अध्यक्ष हितेश गांधी आमंत्रित के साथ

इंडियन हेरिटेज नाइट समारोह की अध्यक्षता एफआईए के चेयरमैन व संस्थापक अध्यक्ष सुनील शाह ने एफआईए प्रेसिडेंट विनीता गुलाबानी और संस्थापक व पूर्व प्रेसिडेंट ओंकार सिंह संघा के साथ मिलकर की। सबसे पहले भारत, अमेरिका और कनाडा के राष्ट्रगान हुए। एफआईए उपाध्यर रिचा चंद के निर्देशन में भारतीय नृत्य कलाओं का प्रदर्शन किया गया।  IACA डांसिंग डीवा टीम ने मनमोहक डांस परफॉर्मेंस दी। शिकागो डांस वर्सिटी की तरफ से स्पेशल परफॉर्मेंस नृत्य विजेता का मंचन किया गया। बॉलिवुड की धुनों पर उपस्थित लोगों ने जमकर डांस किया।

समारोह में उपस्थित एफआईए के सदस्यगण

चेयरमैन शाह और प्रेसिडेंट गुलाबानी ने सभी कलाकारों को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में समन्वय की भूमिका उपाध्यक्ष ऋचा चंद और महासचिव अबीर मारू ने निभाई। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष वैशाल तलाती, निदेशक नीलाभ दुबे, नीला पटेल और हेमेंद्र शाह की भी सहयोग रहा। सलाहकार बोर्ड के सदस्य और आईएबीसी के अध्यक्ष अजीत सिंह, इंडियाको के मालिक चिंतन पटेल, आरुष के सीईओ मनोज राठौड़ और इंडिया फूडी लाउंज के मालिक यज्ञेश पटेल ने भी इवेंट में अपना सहयोग दिया।

पूजा जोशी और शिकागो डांस वर्सिटी के प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ एफआईए टीम

सुनील शाह ने आयोजन को एफआईए के लिए वास्तविक सम्मान बताया। विनीता गुलाबानी ने कहा कि नृत्य-संगीत की सभी प्रस्तुतियां बेहद शानदार रहीं। मुझे और हर भारतीय को अपनी समृद्ध भारतीय विरासत पर गर्व है। मुझे उम्मीद है कि आने वाली पीढ़ियां इस परंपरा को जारी रखेंगी।

बता दें कि एफआईए-शिकागो एक गैर लाभकारी संगठन है जो शिकागो और मिडवेस्ट में भारतवंशियों के तमाम संगठनों के 3 लाख से अधिक सदस्यों का प्रतिनिधित्व करता है। यह पिछले 10 वर्षों से भारतीय अमेरिकी समुदाय की सक्रिय सेवा में जुटा है और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Comments

Latest